शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री से मिले भाजपा युवा नेता हतिंदर तलवार हनी…

आज की ताजा खबर पंजाब

हनी तलवार ने जालंधर में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था का विवरण देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री को सौंपा मांग पत्र…

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पिछले 20 दिनों से लगातार छीना छपटी व चोरी डकैती की बढ़ती समस्याओं को लेकर भाजपा युवा नेता और आईटी सेल जिला को कन्वीनर हतिंदर तलवार हनी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिले व उनको एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में हतिंदर तलवार हनी ने प्रमुखता के तौर पर जालंधर में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था का विवरण दिया। मांग पत्र में लिखा कि जालंधर में पिछले 20 दिनों से लगातार चोरी झपटी और पैसों की लूट की नीयत से जो अपराध का क्राइम ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

       कुछ पैसों के लिए अपराधी लोगों की जान तक लेने पर आतुर हो गए हैं। हनी तलवार ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से कानून नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। आए दिन कोई ना कोई चोरी की वारदात के साथ-साथ लूटने के लिए हत्याएं भी की जा रही है। जालंधर की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है। हनी तलवार ने कहा कि जालंधर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत केंद्र सरकार के अधीन आता है।       उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री से जालंधर व जालंधर के लोगों की रक्षा की गुहार लगाई है और जालंधर में सीआरपीएफ के टुकड़े लगाने के लिए आग्रह किया जिसे लेकर केंद्रीय कानून मंत्री ने भी उन्हें आश्वासित किया है कि वह जल्द से जल्द पंजाब सरकार को व पंजाब गृहमंत्री को लेकर एक बड़ी चिट्ठी लिखेंगे व जालंधर में हो रही अपराधी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए प्रमुखता के लिए तौर पर कहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *