टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में आर.वेंकटरामन कैमिकल सोसाइटी की ओर से प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशानुसार एक्सटेंशन लैक्चर का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘नैनोसाइंस वनैनोटेक्नालोजी के साथ सम्बन्ध अबाध भविष्य था। कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम शर्मा व आर.वेंकटरामन कैमिकल सोसाइटी की इंचार्ज दीपशिखा ने रिसोर्स पर्सन डॉ. सपना सेठी, फैकल्टी, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर का स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नैनोसाइंस की महत्वता पर चर्चा की। उन्होंने नैनोपार्टिकल्स की बनावट, उनकी विशेषताएं,विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रयोग जैसे इलैक्ट्रानिक,आईटी, कास्मैटिक्स, मेडिसिन व हैल्थकेयर आदि पर चर्चा की। उन्होंने नैनोपार्टिकल्स के स्वास्थ्य क्षेत्र पर प्रभाव पर भी बात की। बीएससी व एमएससी कैमिस्ट्री की 60 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्न पूछ कर शांत किया। इस अवसर पर डॉ. वंदना ठाकुर व तनीषा भी उपस्थित थी।