भाजपा नेता की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज..कहा हत्याकांड को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए
टाकिंग पंजाब
चंडीगड़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सीबीआई से जांच करवाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यह याचिका मानसा के भाजपा नेता जगजीत मिल्खा ने दायर की थी। इस याचिका पर सप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस मामले में पंजाब पुलिस जांच कर रही है। जांच सही दिशा में चल रही है, इसलिए सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया है।
इस मामले में सुनवाई दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले नेता के वकील से पूछा कि उनका इस मामले में क्या इंटरेस्ट है, तो उन्होंने बताया कि जगजीत मिल्खा नेता हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नसीहत देते हुए कहा कि मूसेवाला हत्याकांड को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। इतना कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई से इनकार कर दिया। हालांकि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी जांच पर सवाल उठा चुके हैं। हत्या के बाद भी उन्होंने हाईकोर्ट जस्टिस से जांच की मांग की थी। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग को लेकर वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके हैं।