अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा सिविल अस्पताल का स्टाफ
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। दिन प्रतिदिन बदमाशों के होंसले बुलंद होते जा रहे हैं। लुधियाना में बदमाशों ने देर रात सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तेजधार हथियार से वार कर श्रवण कुमार नाम के एक व्यक्ति की बुरी तरह से हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार का देर रात को कुछ युवकों के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। श्रवण कुमार अपने दोस्त के साथ मेडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां दोनों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हथियारों से लैस 6-7 नौजवान वहां पहुंच गए। आरोपियों को देखकर श्रवण कुमार इमरजेंसी की तरफ भाग गया व आरोपी श्रवण कुमार का पीछा करते हुए इमरजेंसी वार्ड में ही घुस गए और वहां उस पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसी दौरान नौजवानों ने इमरजेंसी वार्ड के सारे सामान को भी तोड़ दिया व वहां से फरार हो गए।
इतना ही नहीं सिविल अस्पताल के स्टाफ को भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। लोगों के अनुसार, सिविल अस्पताल के अंदर बनी पुलिस चौकी के मुलाजिम आराम से सो रहे थे जो पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। हत्या सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बनाए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।