उस तरफ जाने से करें परहेज, नहीं तो होगी समय की बर्बादी..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अगर आप रोजाना आने जाने के लिए जालंधर के टांडा फाटक से गुजरते है तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे विभाग रेल फाटक की मुरम्मत करने जा रहा है, जिसके चलते टांडा अड्डा फाटक 4 दिन के लिए बंद रहेगा। टांडा अड्डा फाटक पर रेलवे विभाग की ओर से नोटिस भी चिपका दिया गया है।
विभाग से मिली जानकारी अनुसार रिपेयरिंग के चलते यह फाटक 4 दिन यानि कि 20 जुलाई तक बंद रहेगा। पाठक इस बात के ध्यान रखें कि आने जाने के लिए इस फाटक का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो आपका समय खराब हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि टांडा फाटक के बाद आने वाले दिनों में अड्डा होशियारपुर फाटक भी कुछ दिनों के लिए रिपेयरिंग के चलते बंद किया जा सकता है।