पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी 14 मंत्रियों को सौंपे जिले 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

लोकल गवर्नमेंट मंत्री डॉ. इंद्रबीर निज्जर को मिली जालंधर की जिम्मेदारी

मंत्रियों को अब अपने ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में जाकर भी निभानी पड़ेगी अपनी जिम्मेदारी 

टाकिंग पंजाब

चंडीगड़़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ओर कदम आगे बढाते हुए अपने 14 मंत्रियों को जिले के सुधार की जिम्मेदारी सौंप दी है। भगवंत मान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर मंत्रियों की सूची शेयर करते हुए लिखा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलाने के लिए यह मंत्री इन जिलों में लोगों की मुश्किलों को दूर करेंगे। इसके अलावा विकास प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाने की जिम्मेदारी भी यह मंत्री ही निभाएंगे। हम पंजाब व पंजाबियों की बेहतरी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। खास बात यह है कि किसी भी मंत्री को उनका गृह जिला अलॉट नहीं किया गया है। मंत्रियों को अब नियमित तौर पर अपना जिला छोड़ दूसरे जिलों में जाकर लोगों की मुश्किलें सुननी होंगी व उनका समाधान करना होगा। इसके अलावा जिले के अफसरों से मीटिंग कर विकास कार्यों की प्रगति की भी जांच करनी होगी।

    इन जिलों में यह मंत्री निभाऐंगे अपनी जिम्मेदारियां

वित्तमंत्री हरपाल चीमा को पटियाला – उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत मीत हेयर को अमृतसर व तरनतारन – सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर को बठिंडा व मानसा – बिजली मंत्री हरभजन सिंह को फिरोजपुर व मोगा – जंगलात मंत्री लालचंद कटारूचक्क को लुधियाना – ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल को गुरदासपुर व पठानकोट – ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर को संगरूर – रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा को रोपड़ व मोहाली – जेल व शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को होशियारपुर – शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा को श्री फतेहगढ़ साहिब व श्री मुक्तसर साहिब – लोकल गवर्नमेंट मंत्री डॉ. इंद्रबीर निज्जर को जालंधर – रक्षा सेवा भलाई मंत्री फौजा सिंह सरारी को फरीदकोट व फाजिल्का – सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा को बरनाला व मलेरकोटला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *