लोकल गवर्नमेंट मंत्री डॉ. इंद्रबीर निज्जर को मिली जालंधर की जिम्मेदारी
मंत्रियों को अब अपने ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में जाकर भी निभानी पड़ेगी अपनी जिम्मेदारी
टाकिंग पंजाब
चंडीगड़़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ओर कदम आगे बढाते हुए अपने 14 मंत्रियों को जिले के सुधार की जिम्मेदारी सौंप दी है। भगवंत मान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर मंत्रियों की सूची शेयर करते हुए लिखा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिलाने के लिए यह मंत्री इन जिलों में लोगों की मुश्किलों को दूर करेंगे। इसके अलावा विकास प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाने की जिम्मेदारी भी यह मंत्री ही निभाएंगे। हम पंजाब व पंजाबियों की बेहतरी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। खास बात यह है कि किसी भी मंत्री को उनका गृह जिला अलॉट नहीं किया गया है। मंत्रियों को अब नियमित तौर पर अपना जिला छोड़ दूसरे जिलों में जाकर लोगों की मुश्किलें सुननी होंगी व उनका समाधान करना होगा। इसके अलावा जिले के अफसरों से मीटिंग कर विकास कार्यों की प्रगति की भी जांच करनी होगी।