एनकाउंटर साइट पर बैकअप के तौर पहुंची अमृतसर पुलिस की कई गाड़ियां, दोनों तरफ से कई राउंड चली गोलियां
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के अमृतसर में पुलिस व गैंगस्टरों के बीच गोलियां चलने का समाचार प्राप्त हुआ है। माना जा रहा है कि जिन गैंगस्टरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो रही है, वह मूसेवाला के कातिल हो सकते हैं। पुलिस व गैंगस्टरों के बीच यह फायरिंग अमतृसर के अटारी भाखना कलां रोड पर हुई है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को खबर मिली था कि एक सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में गैंगस्टर मनप्रीत सिंह कुस्सा व जगरूप सिंह उर्फ रूपा छुपे हुए हैं।पुलिस जब वहां पहुंची तो गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी व दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं।
एक गैंगस्टर के मारे जाने की सूचना लेकिन आधिकारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की है। तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं। पुलिस का मानना है कि हवेली के अंदर 12 से ज्यादा लोग छुपे हुए हैं। यह वहीं शूटर हैं, जिन्हे हाल ही में एक वीडियो फुटेज में मोगा में घूमते देखा गया था।