बरसाती मौसम में क्या करें, क्या न करें विषय पर नुक्कड़ नाटिका की गई प्रस्तुत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) के हेल्थ एंड वैलनेस कल्ब के विद्यार्थियों द्वारा बरसाती मौसम में क्या करें, क्या न करें विषय पर रोल प्ले व नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष असेंबली का आयोजन किया गया, जिसमें हेल्थ एंड वैलनेस कल्ब के अंबेसडर, मॉडरेटर तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई इस नुक्कड़ नाटिका व रोल प्ले के माध्यम से सभी को बताया गया कि बरसाती मौसम में हमेशा उबली या ग्रिल्ड सब्जियों का ही सेवन करें, फल खाने से पहले और सब्जियां पकाने से पहले अच्छी तरह से धो लें, चाय और कॉफी जैसे गर्म पेय पदार्थों में पुदीना, तुलसी, अदरक आदि शामिल अवश्य करें।अपनी आँखों व चेहरे को छूने से बचें। घर के किसी भी कंटेनर में या घर के आसपास पानी जमा न होने दें, इससे मच्छरों के प्रजनन से फैलने वाले डेंगू, चिकुनगुनिया जैसे खतरनाक रोगों से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अध्यापिकाओं ने भी अपनी-अपनी कक्षा में बच्चों को सचेत करते हुए कहा कि इस बारिश के मौसम में वे सभी भी अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें।