फरार छठे शार्पशूटर दीपक मुंडी के ठिकानों के बारे में की जाएगी पूछताछ
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कातिल शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, कशिश व मददगार टीनू जेल में बंद थे। मानसा कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को इन तीनों का 29 दिन का रिमांड मिला है। कत्ल के बाद इन्होंने फरार होने के लिए हरियाणा के शख्स से कार छीनी थी, इस मामले में इनसे पूछताछ की जाएगी व वहीं कत्लकांड के फरार छठे शार्पशूटर दीपक मुंडी के ठिकानों के बारे में भी पूछा जाएगा।
मूसेवाला के कत्ल के लिए बिश्नोई गैंग ने कोरोला व बोलेरो मॉड्यूल यूज किए थे। इनमें कोरोला मॉड्यूल में पंजाब के शार्पशूटर जगरूप रूपा व मनप्रीत मन्नू थे जो अमृतसर में हुए एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बोलेरो मॉड्यूल में फौजी के साथ अंकित सेरसा, कशिश व दीपक मुंडी शामिल थे। मुंडी के पहले रूपा व मन्नू के साथ होने की संभावना थी परंतु वह उनके साथ नहीं मिला तो पुलिस फौजी से अब उसके दूसरे ठिकानों के बारे में पूछताछ करेगी।