माहीनूर बनी मिस सेंट सोल्जर और अध्यापकों में ज्योति बनी मिसिज तीज
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर में तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा, स्टाफ व छात्राओं द्वारा किया गया।
छात्राओं व अध्यापिकाओं ने प्रोग्राम को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक पहनावें में संस्था में पहुँचे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा फोक गीत, बोलियाँ, डांस, गिद्दा, भंगड़ा व मॉडलिंग पेश करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई जिसमें छात्रों में भूमिका को सोहनी फबत, अलीशा को सोहना मुखड़ा, जैस्मीन को वखरी टोर,
माहीनूर को मिस सेंट सोल्जर व अध्यापकों में ज्योति को मिसिज तीज, रजनी वालिया को मिसिज पंजाबन, मिसिज पूजा को सोहना मुखड़ा व मिसिज दलजीत को मिस रकान चुना गया।
कार्यकम्र में गाँव की झलक दिखाने के लिए फुलकारियाँ, छज, चाटियां व माधानियाँ सजाई गई। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को सम्मानित करते हुए तीज के पर्व की बधाई देते हुए सभी को शुभ कामनाऐं दी।