वर्कशाप में विभिन्न विषयों की लगभग 100 छात्राओं ने लिया भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की फ्रायेडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से रोजगार कौशल, सफलता का मार्ग विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई। एमजीएन पब्लिक स्कूल की सीनियर काउंसलर संगीता भाटिया बतौर रिसोर्सपर्सन उपस्थित थी। साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया।
वर्कशाप के दौरान संगीता भाटिया ने बेरोजगार होने पर चर्चा करते हुए इसका समाधान खोजने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुशल बनना ही बेरोजगारी को समाप्त कर पाएगा। तनाव प्रबंधन की कला, इंटरपर्सनल कला, संबंध जोडऩे की कला, अनुकुलनशीलता, सहयोग का महत्त्व, संचार कला, सुनने की कला, डिजिटलकला आदि पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान प्रिंसिपल डॉ.अजय सरीन ने कहा कि रोजगार व उनका विकास समय की मांग है। इस कौशल का विकास होना महामारी के समय में अति आवश्यक है। इस कौशल का विकास ही समय में बदलाव ला सकता है। इस वर्कशाप में विभिन्न विषयों की लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया। मंच संचालन सोसाइटी की सचिव हर्षिता पाल तथा ज्वाइंट सचिव महकश ने किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य हरमनजीत कौर, प्रज्ञा शर्मा, निहारिका मजूमदार व श्रुति बिदानी भी उपस्थित थे।