कल नहीं होगा पंजाब बंद..रविदास व वाल्मीकि समाज ने वापस ली बंद की कॉल
टॉकिंग पंजाब
अमृतसर। लोगो के लिए एक राहत की खबर है। रविदास व वाल्मीकि समाज की तरफ से 12 अगस्त को दी गई पंजाब बंद की कॉल को वापस ले लिया गया है। यानि कि अब 12 अगस्त दिन शुक्रवार को पंजाब बंद नहीं होगा व सामान्य दिनों की तरह ही हर काम हो सकेगा। जानकारी के अनुसार भगवान वाल्मीकि तीर्थ प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 19 अगस्त को मीटिंग का समय तय कर दिया है। ऐसे में कमेटी की तरफ से पंजाब बंद की कॉल वापस ले ली गई है।