जालंधर। रविदास व वाल्मीकि समाज की तरफ से आज दी गई बंद की काल का जालंधर में खासा असर देखने को मिल रहा है। इस बंद की कॉल के चलते शहर की काफी हद तक दुकाने व अन्य संस्थान बंद दिखाई दे रहे हैं। इस बंद की कॉल को हालांकि भगवान वाल्मीकि तीर्थ कमेटी अमृतसर से आए फरमान के बाद वापस ले लिया गया था लेकिन जालंधर के रविदास व वाल्मीकि समाज ने इसके बावजूद बंद रखने का ऐलान कर दिया था।
इसके चलते शहर के अंदरूनी व बाहरी बाजार पूरी तरह से बंद दिखाई दे रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात की गई है। सुबह समाज के लोगों ने बाजार व दुकानें बंद करवाई व लोगों को इस बंद में सहयोग देने की अपील की। इसके अलावा कोई नुकसान की खबर नहीं है।