सिसोदिया पर सीबीआई रेड पर आमने-सामने हुए आप व भाजपा..जुबानी जंग शुरू

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

सिसोदिया ने कहा..कल बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता

अनुराग ठाकुर बोले ..दिल्ली में रेवड़ी व बेवड़ी सरकार..अब उनके नाम में मनीष की स्पेलिंग M O N E Y SHH हो गई है
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। शराब घोटाले में अपना नाम आने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की एक्साइज स्कीम को सबसे अच्छी स्कीम बताया था। उन्होंने कहा था कि यह स्कीम देश में एक उदाहरण बन सकती है। इसके अलावा उन्होंने उनके घर पर हुई रेड पर कहा था कि कल मेरे घर सीबीआई की रेड पड़ी थी। सारे ऑफिसर अच्छे थे। सबका व्यवहार काफी अच्छा था। उनसे मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई। बस 2 से 4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, जेल में डाल देंगे। सिसोदिया ने कहा कि कल बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता।   दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई छापे के अगले दिन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप सरकार पर हमला बोल दिया। ठाकुर ने तो केजरीवाल सरकार को रेवड़ी व बेवड़ी सरकार तक कह दिया। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने शराब घोटाले में सिसोदिया का नाम आने को लेकर तंज कसा कि अब उनके नाम में मनीष की स्पेलिंग M O N E Y SHH हो गई है।

अनुराग ठाकुर ने आप सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली ? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोर को दाढ़ी में तिनका दिखा, तो उसने बचने के लिए दाढ़ी ही मुंडवा ली। बिलकुल इसी तरह मनीष सिसोदिया व अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा, तो शराब नीति वापस ले ली। केंद्रीय मंत्री ने कहा..यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *