एडमिशन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर व बाहरवीं के बाद छात्र इस तीन वर्षीय डिग्री में ले सकते एडमिशन- चेयरमैन अनिल चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नैशनल कौंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, जो कि भारत सरकार के पर्यटन विभाग से मान्यता प्राप्त ऑटोनोमस बॉडी है, ने अपने सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को बीएसई हॉस्पिटैलिटी एंड होटल अडमिंस्ट्रेशन की खाली सीटें भरने के लिए डायरेक्ट एडमिशन करने के लिए कह दिया है।
इसके चलते सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि नैशनल कौंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी द्वारा लिए गए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट में जो छात्र अप्पीयर नहीं हो पाए थे, वह भी सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी एच एंड एचए में दाखिला ले सकते हैं।
इससे पहले दाखिला केवल जेईटी में अप्पीयर होने या काउंसलिंग के माध्यम से ले सकते थे, लेकिन अब छात्रों को डायरेक्ट एडमिशन लेने में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एडमिशन की अंतिम तिथी 5 सितम्बर है व बाहरवीं के बाद छात्र इस तीन वर्षीय डिग्री में एडमिशन ले सकते हैं।