सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

शिक्षा

विद्यार्थियों ने बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज व दौड़ जैसे विभिन्न आयोजनों में लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस साउथ कैंपस शाहपुर के विद्यार्थियों के लिए डिपार्टमेट ऑफ स्पोर्ट्स एंड डिविजन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से स्पोर्ट्स डे का आयोजन शाहपुर कैंपस में करवाया गया।

स्पोर्ट्स डे मेजर ध्यानचंद की यादगार में मनाया गया। इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज और दौड़ जैसे विभिन्न आयोजनों में स्टाफ ने बढ-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कैंपस डायरैक्टर (ओफिशियएटिंग) डॉ. अनुुपम शर्मा, रिसर्च विभाग की डायरैक्टर डॉ.जसदीप कौर धामी, नितिन अरोड़ा मौजूद थे।

इन्होंने खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह ने सभी के जीवन में खेलों के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स डे को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विस्तार से बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *