नम्रता ने प्रथम व प्रेरणा ने दूसरा स्थान किया प्राप्त
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग गणित की एमएससी (गणित) सेमेस्टर चार की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशनें प्राप्त कर कालेज का नाम रौशन किया है। नम्रता ने प्रथम व प्रेरणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
आठ छात्राओं ने एमएससी की परीक्षा डिस्टिंकशन से पास की। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा गगनदीप, डॉ. दीपाली व डॉ. गौरव भी मौजूद थे।