दूर्षित पानी के चलते दाव पर लगी है सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों की जिदंगी

आज की ताजा खबर स्वास्थय

जालंधर के 16 इलाकों से लिए पानी के 11 सैंपल हुए फेल.. कईं इलाकों के घरों में भी आ रहा है दूर्षित पानी

रिपोर्ट में खुलासा..पीने लायक ही नहीं सरकारी स्कूलों में सप्लाई हो रहा पीने का पानी..बच्चे हो सकते हैं ​बीमार..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर के कईं इलाकों में सप्लाई हो रहे दूर्षित पानी के कारण लोगों व बच्चों की जान दाव पर लग गई है। कुछ इलाकों के घरों व सरकारी स्कूलों में जो नगर निगम की तरफ से पानी सप्लाई हो रहा है, वह पानी पीने योग्य ही नहीं है। इन इलाकों के लोग. खासकर कुछ सरकारी स्कूलों में बच्चे जो पानी पी रहे हैं, वह पानी डायरिया, पेट दर्द, हैजा, बुखार, उलटी, टायफाइड व पीलिया जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है।

  इस बात का खुलासा स्टेट हेल्थ पब्लिक लैब की टेस्ट रिपोर्ट से हुआ है। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर की अलग-अलग जगहों से 16 पानी के सैंपल भरे थे। इन पानी के सैंपल को टेस्टिंग के लिए स्टेट हेल्थ पब्लिक लैब में भेजा गया था। टेस्टिंग लैब में इन 16 में से 11 पानी के सैंपल फेल पाए गए हैं। इन फेल होने वाले सैंपलों में घर, सार्वजनिक स्थल व स्कूलों में सप्लाई होने वाले पानी के सैंपल शामिल हैं।

  इन 11 सैंपल के फेल होने पर स्टेट हेल्थ लैब ने अपनी रिपोर्ट में सावधान करते हुए लिखा है कि जिन स्थानों के सैंपल फेल पाए गए हैं, वहां पर तुरंत प्रभाव से पीने वाले पानी में क्लोरीन डाली जानी चाहिए। इसके बाद दोबारा पानी के सैंपल लेकर लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जाएं, ताकि पता चल सके कि पानी की स्थिति पीने लायक है या नहीं। स्टेट हेल्थ लैब ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जिन 11 सैंपलों की रिपोर्ट ठीक नहीं आई है। इन जगहों पर पीने वाले पानी में सीवरेज का पानी मिक्स पाया गया है।

— इन इलाकों में फेल पाए गए पानी के सैंपल — 

विभाग के अनुसार गांधी वनिता आश्रम-1, गांधी वनिता आश्रम-2, एलाइट टावर कालिया कालोनी, करतार सिंह तेज मोहन नगर, सुरेश राय तेज मोहन नगर, अशोक जयपाल एलाइट टावर कालिया कालोनी, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गोना चक्क करतारपुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गाखल, करतारपुर, गवर्नमेंट सीसे स्कूल गांव तलवन बिलगा, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल लड़के तलवन, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियां तलवन में पानी के सैंपल फेल पाए गए हैं।

— इन इलाकों में पानी के सैंपल हुए पास —

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल धलोवाल, करतारपुर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीपुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गांव गिल, गवर्नमेंट गर्ल्ज हाई स्कूल तलवन व शिव किरण पब्लिक स्कूल तलवन में पानी के सैंपल सही पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *