वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। “रक्तदान महादान” का सन्देश देने के मंतव से सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड में पिम्स हॉस्पिटल व पहल एनजीओ के सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पिम्स हॉस्पिटल जालंधर से डॉक्टर्स की टीम विशेष रूप से उपस्थित हुए।
उनका स्वागत कॉलेज डायरेक्टर डॉ. आरके पुष्करणा, स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्लास्सों के छात्रों, स्टाफ मेंबर्स ने भाग लेते हुए रक्तदान किया और सभी डोनर्स को सैलूट किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपना खूनदान कर दूसरों की जान बचाने वालों को सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को खूनदान को महादान बताते हुए खूनदान करने को कहा तांकि दुर्घटनाग्रस्त या जरूरतमंद की जान समय बचाई जा सके।