शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विश्व मानसिक दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

हमें अपने आसपास के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘समृद्धि सदन’ की इंचार्ज सुमन बाला व मीनाक्षी शर्मा की देखरेख में ‘विश्व मानसिक दिवस’ के अवसर पर जानकारी दी गई। रूमानी शर्मा व ज़ेनिथ लेहल के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य के महत्त्व पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी शारीरिक स्वास्थ्य जितनी ही महत्त्वपूर्ण है एवं सकारात्मक विचारों के साथ नियमित प्राणायाम और संतुलित दिनचर्या हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है।          इस अवसर पर पाँचवीं-ए तथा तीसरी-बी के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास करके नियमित ध्यान व योग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। छठी-ए तथा ग्यारहवीं-बी कक्षा के विद्यार्थियों ने पौधरोपण करके यह संदेश दिया कि पेड़-पौधों की देखभाल करते रहने से भी हमारा मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। कक्षा आठवीं-डी के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों व अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सुंदर कार्ड बनाए।        प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कहा कि आजकल की जीवनशैली में तनाव, चिंता और परिस्थितियों के दबाव के कारण मानसिक रोगों का प्रसार बढ़ रहा है इसलिए हमें अपने आसपास के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने अपने संदेश में कहा कि मानसिक अवसाद एवं मानसिक विकारों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *