बठिंडा। लगभग एक माह पहले गैंगस्टर सारज मिंटू ने पंजाब की विभिन्न जेलों की फोटो अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर अपडेट की थी। उस दौरान कैंट पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गैंगस्टर सारज पर मामला दर्ज कर लिया था। अब एक बार फिर से जेल प्रशासन के तमाम सुरक्षा दावों की पोल खोलते हुए गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में नामजद गैंगस्टर सारज मिंटू उर्फ सारज संधू की तरफ से इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड किए जाने का मामला सामने आया है।
इसके बाद जेल में हड़कंप मच गया है व जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने इस संबंध में आरोपी गैंगस्टर सारज मिंटू के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा ने कैंट पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि बीती 2 सितंबर को गैंगस्टर सारज सिंह द्वारा इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर फोटो अपडेट की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गैंगस्टर सारज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।