एचएमवी छात्राओं ने ‘साल्व फॉर टूमौरो इनोवेशन कांटेस्ट के बूट कैंप में लिया भाग

शिक्षा
छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे पूर्व एमएलए सुशील रिंकू ने की कॉलेज की तारीफ

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की सात छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आईआईटी दिल्ली में आयोजित सैमसंग इनोवेशन कांटेस्ट ‘साल्वफॉर टूमौरो के बूट कैंप में भाग लिया। इन सात छात्राओं की टीम में लक्षिता, विधि, तमन्ना, गौरी जिंदल, निकिता, खुशी व जसनीत शामिल थे।
  सैमसंग 50 टीमों को स्पोर्ट प्रदान करेगा, जिसमें एक सदस्य या तीन सदस्यों वाली टीमें शामिल होंगी। फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नालोजी ट्रांसफर के विशेषज्ञ व्यक्तिगत रूप से बूट कैंप में विस्तृत किए जाने वाले आइडिया पर काम करेंगे। टॉप 10 टीमों को सैमसंग इंडिया के आफिस, इसके रिसर्च एंड डिवेल्पमेंट सेंटर तथा बेंगलुरू में सैमसंग ओपेरा हाउस जाने का मौका मिलेगा ।
  वहां वह सैमसंग के रिसर्चरों तथा कर्मचारियों से भी मिल पाएंगे। इस अवसर पर छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्व एमएलए सुशील रिंकू भी उपस्थित थे। उनके अतिरिक्त इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल की प्रधान डॉ. अंजना भाटिया, ऋषभ धीर व निशिता ने भी छात्राओं का हौंसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *