एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल ने सभी शिक्षकों से किया आह्वान .., “अपने विद्यार्थियों का शानदार करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन करें”
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को चिह्नित करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कैंपस व दुनिया भर के सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन करने के प्रति शुभकामनाएं दीं।
डॉ. मित्तल ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने के लिए शिक्षकों का प्रभाव हमेशा क्लास-रूम से कहीं आगे तक भी होता है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वह अपने विद्यार्थियों को आगे शानदार करियर बनाने के लिए प्रेरित करते रहें। इस दौरान एलपीयू के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के लिए नृत्य व शो किए।
सूफी गायक सतिंदर सरताज ने भी कैंपस में अपने शानदार लाइव प्रदर्शन के माध्यम से एलपीयू के शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने कई मान्यता प्राप्त संगीतमई व प्रेरणादायी गीतों को सभी के लिए प्रस्तुत किया।