प्रिंसिपल श्रीमति अजय सरीन ने कहा.. छात्राओं का कौशल विकसित करने हेतु किया जाता है ट्रेड फेयर का आयोजन
टाकिंग पंजाब
हंस राज महिला महाविद्यालय में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा निर्देशन अधीन फिएस्टा द ट्रेड फेयर – 2023 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप श्री भूषण शर्मा, डीजीएम, सर्कल हैड, पीएनबी, सिविल लाइन्स, जालंधर उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. रमेश आर्या, वाइस प्रेजीडेंट, डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली, श्री वाईके सूद, श्री एसपी सहदेव मैंबर लोकल कमेटी, श्री राम शारदा व श्री अशोक सरीन भी उपस्थित रहे। उत्सव का शुभारंभ मंगल तिलक लगा व ज्योति प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आप हमारे मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड फेयर का आयोजन छात्राओं के कौशल को विकसित करने हेतु किया जाता है ताकि वह अपने आगामी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से हर वर्ष यह पहल की जाती है ताकि छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। संस्था नारी सशक्तिकरण हेेतु सदैव प्रयत्नगत रही है। यह उत्सव उसी के लिए एक सफल प्रयास है। मुख्यातिथि श्री भूषण शर्मा ने कालेज में आकर प्रसन्नता अनुभव की व संस्था के इस आनंद उत्सव के सफलतापूर्वक समापन हेतु शुभकामनाएं दी। श्री रमेश आर्या ने कॉलेज में आकर मान अनुभव किया व सदैव जिज्ञासु व ज्ञाता बनने की प्रेरणा दी। श्री वाईके सूद ने अपने वक्तव्य में कालेज की प्रगति हेतु आशीष दिया व परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था बन उभरे। उन्होंने स्टूडेंट वैलफेयर हेतु अनुदान भी प्रदान किया। इस उपरान्त मुक्ताकाश में गुब्बारे छोड़ फिएस्टा-द ट्रेड फेयर-2023 का शुभारंभ किया गया। इस उपरान्त प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने गणमान्य अतिथियों सहित स्टालस का भ्रमण किया। इस अवसर पर उत्सव को और आनन्दमय बनाने हेतु संगीत गायन विभाग की ओर से लोक गीतों का गुलदस्ता, डांस विभाग की ओर से भंगड़ा एवं गिद्दा टीम ने लोक नाच प्रस्तुत कर समागम को आनन्दवर्धक बनाया। इस अवसर पर माडलिंग, बच्चों का फैशन शो भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी गायक सारंग विक्की, नवजीत गिल व शैली बी ने इस ट्रेड फेयर को अपने गीतों के माध्यम से मनोरंजनात्मक बनाया। रेडियो सिटी 91.1 एफएम से आरजे करन, आरजे सैंडी व आरजे लवीना ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। इस समारोह के अंत में विभिन्न गेम्स और इवेंट्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समस्त आनन्द उत्सव का आयोजन एडवाइजर डॉ. सीमा मरवाहा, मुख्य अध्यक्ष डॉ. संगीता अरोड़ा, सह-अध्यक्ष डॉ. वीना अरोड़ा, ट्रेड फेयर अध्यक्ष श्रीमती मीनू कोहली, सह अध्यक्ष डॉ. सीमा खन्ना, इवेंट मैनेजमेंट अध्यक्ष डॉ. आशमीन कौर व अतिथिगण अध्यक्ष श्रीमती नवरूप के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती कुलजीत कौर, श्रीमती बीनू गुप्ता व श्रीमती रितु बजाज द्वारा किया गया।