अब पोर्टल के जरिए डिविज़नल कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दर्ज करवा सकेंगे लोग

आज की ताजा खबर पंजाब

 7 जिलों अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर के लोगों को होगा फायदा 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डिविज़नल कमिश्नर का ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाना अब आसान हो गया है। कमिश्नर आफिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए अब लोगों को खुद आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग पोर्टल के जरिए ही अपनी शिकायत डिविज़नल कमिश्नर का ऑफिस में दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए आपको connect.punjab.gov पोर्टल पर जाना होगा।

   इस पोर्टल पर अब जालंधर डिविजन के तहत आने वाले 7 जिलों अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर के लोग घर बैठे ही अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। जालंधर डिविज़न कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा का कहना है कि पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाएंगे तो एक टिकट जनरेट होगी, जिस पर ट्रैकिंग नंबर अंकित होगा।

  इस ट्रैकिंग नंबर के जरिए शिकायत या आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई, कहां किसके पास पहुंची, इसकी जांच हो पाएगी। मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज होने की जानकारी भी मिलेगी। उक्त लिंक के अलावा कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1100 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *