खेल मंत्री ने की अर्शदीप की हौसला अफजाई…हौसला बनाए रखने की दी सलाह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। 4 सितंबर 2022 को एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले दौरान अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गई थी। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया व काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि उनके बचाव में पंजाब का हर नेता व खिलाड़ी, यहां तक कि भारत सरकार भी आ गई थी।
इस खिलाड़ी के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित होने पर यह बात साबित हो गई कि उस मैच में जो भी हुआ वह खेल का एक हिस्सा था, न कि अर्शदीप ने वह कैच जानबूझ कर छोड़ा था। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित होने वाले इस युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप से पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी मुलाकात की।
खेल मंत्री उनके प्रैक्टिस सेशन के दौरान ग्राउंड पर गए व अर्शदीप की हौसला अफजाई कर उन्हें शुभकामनाएं दी। मीत हेयर ने अर्शदीप सिंह के साथ ग्राउंड पर काफी समय बिताया और उन्हें हमेशा हौसला बनाए रखने की सलाह दी। खेल मंत्री ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा कि अर्शदीप एक चुवा खिलाड़ी है व उसके क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित होने पर सभी को उन पर गर्व है।