बारीक रेत, मोटी रेत व बजरी की कीमतों में आया बड़ा उछाल… सरिया व सीमेंट की कीमतों में राहत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब में तीन महीने में रेत व बजरी की कीमतों में दो गुना से ज्यादा बढ़ोतरी होने के कारण आम आदमी का अपना घर बनाना मुश्किल हो गया है। गत जुलाई में एकाएक भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर सरकार ने कहा था कि वर्षा का मौसम होने की वजह से खनन पर रोक है।
माना जा रहा है कि रेत बजरी की कीमतें बढ़ने का यह एक बड़ा कारण हैं। हालांकि खनन शुरू होने से राहत मिलने की उम्मीद है। इस समय हालत यह है कि तीन महीने बाद भी इन कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है। कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को अपना घर बनाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भवन निर्माण सामग्री व रेट
बारीक रेत : तीन महीने पहले बारीक रेत की कीमत 25 रुपये प्रति क्यूबिक फुट थी। अब इसकी कीमत 65 से 70 रुपये प्रति क्यूबिक फुट है।
मोटी रेत : तीन महीने पहले मोटी रेत की कीमत 30 से 32 रुपये क्यूबिक फुट थी। अब इसकी कीमत 60 रुपये क्यूबिक फुट है।
बजरी : छह महीने पहले बजरी की कीमत लगभग 24 से 25 रुपये थी। अब इसकी कीमत 40 से 45 रुपये क्यूबिक फुट है।
सरिया : तीन महीने पहले सरिया की कीमत 72 रुपये प्रति किलो थी। अब इसकी कीमत 67 रुपये प्रति किलो है।
सीमेंट : छह महीने पहले सीमेंट 400 रुपये प्रति बोरी था और अब इसकी कीमत 360 रुपये प्रति बोरी है।