अदालत में पेश नहीं हो रहे थे प्रदीप खुल्लर, अदालत ने जारी किया था उनका गिरफ्तारी वारंट
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एक पुराने मामले में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 2017 का बताया जा रहा है व उस समय पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। मामले के बारे में कहें तो भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर के खिलाफ हरविंदर कौर मिंटी ने थाना 6 में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया था। उस मामले में प्रदीप खुल्लर कुछ देर से अदालत में पेश नहीं हो रहे थे, जिस पर अदालत ने अब उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।
गिरफ्तारी वांरट जारी होने के बाद आज पुलिस ने प्रदीप खुल्लर को कपूरथला रोड स्थित एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद प्रदीप खुल्लर का कहना था कि उन्होंने खुद थाना 6 की पुलिस को सरेंडर किया है। उनका कहना था कि यह तब का मामला है जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय उन पर झूठा मामला दर्ज करवाया गया था।
उन्होंने कहा कि मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है। अदालत जो भी फैंसला देगी, उन्हें मंजूर होगा। आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला के करीबी हैं।