कल से लागू होंगे नए रेट… वेरका ने की चार महीने में दूसरी बार दामों में बढ़ोतरी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। जहां लोग दीपावली की तैयारियों में व्यस्थ हैं वहीं वेरका ने दूध के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। वेरका के नए रेट 16 अक्टूबर यानि कल से लागू होंगे।
वेरका की ओर से चार महीने में दूसरी बार दामों में बढ़ोतरी की गई है। अब दूध का आधे लीटर वाला हरे रंग का पैकेट 29 रुपये में मिलेगा व पीला पैकेट 23 रुपये के बजाय 24 रुपये में मिलेगा। हालांकि कंपनी ने अन्य दूध उत्पाद जैसे देसी घी, मक्खन व क्रीम सहित उत्पादों के दामों में इजाफा नहीं किया है लेकिन आने वाले दिनों में इनके दाम भी बढ़ सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले वेरका ने गत अगस्त में दूध के दामों में बढ़ोतरी कर प्रति लीटर दो रुपये थे व एक लीटर के दाम 54 से बढ़ाकर 56 रुपये कर दिए गए थे।