मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की, जबकि शशि थरूर को मिले करीब 1000 वोट
टॉकिंग पंजाब
कांग्रेस को 24 साल बाद आज पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है। वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे व शशि थरूर में से किसी एक को चुनने के लिए सोमवार को 9,500 से अधिक वोट पड़े। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की है जबकि शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले। आठ गुना ज्यादा वोटों से खड़गे को जीत मिली है। कुछ ही समय बाद इसकी औपचारिकता घोषणा हो जाएगी।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने पार्टी के मुख्य चुनाव प्राधिकरण को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में चुनाव के संचालन में धांधली का आरोप लगाया है और मांग की है कि राज्य के सभी वोटों को अवैध माना जाए।
थरूर की टीम ने पंजाब और तेलंगाना में चुनाव के संचालन में भी गंभीर मुद्दों को उठाया है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव परिणाम आने में कुछ देर समय अभी भी बचा है लेकिन कांग्रेस समर्थकों ने दफ्तर के बाहर मल्लिकार्जुन खड़गे का पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है।