प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की विभाग के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में पीजी विभाग कास्मेटालिजी की ओर से स्पेशल हेयर सीरम का काउंटर लगाया गया। यह हेयर सीरम विभाग द्वारा काया स्टार्ट अप के अन्तर्गत प्राकृतिक हर्बल उत्पादों से कालेज में ही बनाया गया है। इस स्टार्ट अप का उद्देश्य कैमिकल मुक्त हेयर व स्किनकेयर को प्रोमोट करना है। विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह सीरम जादुई तरीके से काम करते हुए बालों की वृद्धि को बढ़ाता है तथा उन्हें मजबूती भी प्रदान करता है।
इसमें उपस्थित सल्फर,विटामिन के तथा बी 6 बालों का झडऩा कम करता है तथा डैंड्रफ की भी रोकथाम करता है। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी। इसअवसर पर मैडम नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा, फैकल्टी सदस्य अदिति तथा निशा भी उपस्थित थे।