प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने की प्रतिमा की इस उपलब्धि की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की होनहार छात्रा प्रतिमा (कक्षा आठवीं) ने बाल-दिवस समारोह के उपलक्ष्य में ‘रेड क्रॉस भवन जालंधर’ में आयोजित की गई ‘पंजाबी कविता-गायन प्रतियोगिता’ में भाग लिया, जिसमें उसने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करके शिव ज्योति पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित किया। प्रतिमा की इस उपलब्धि में श्रीमती बलविंदर कौर, श्रीमती हरविंदर कौर तथा श्रीमती प्रवीण शर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।
प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने प्रतिमा की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी। कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने छात्रा, अभिभावकों तथा अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा प्रतिमा को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।