गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों शूटर्स को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

आज की ताजा खबर क्राइम

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट.. कहा सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपी ग्रिफ्तार, हथियार व वाहन भी बरामद

टॉकिंग पंजाब 

सीकर। गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर केस में पुलिस को एक बड़ाी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महज 24 घंटे में ही राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों शूटर्स को पकड़ लिया है। इतना ही नहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को हथियार व वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

   वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने राहत की सांस ली है। आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ सवालों पर थोड़ा विराम लग पाएगा। सूत्रों की माने तो ये शूटर्स बीते करीब एक महीने से राजू ठेहट की रेकी कर रहे थे। एडीजी क्राइम रवि मेहरड़ा सीकर में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेंगे।   राजस्थान पुलिस महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर जिले के रहने वाले हैं व सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। इन सभी के पास से हथियारों और कारतूस बरामद किए गए हैं।   डीजीपी मिश्रा ने जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता और सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को समस्त टीम को कुशल नेतृत्व प्रदान कर अपराधियों को पकड़ने के लिए बधाई दी है। कहा जय रहा है कि शूटर्स को पकड़ने वाली टीम को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *