टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो। इस आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के नेता को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने मध्य प्रदेश की एक सभा में पीएम पर विवादित टिप्पणी की थी। बयान के इस वीडियो को भाजपा नेता राजपाल सिह सिसौदिया ने सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट किया था। बयान पर हंगामा मचने के बाद पन्ना के पवई थाने व जबलपुर के ओमती थाने में पटेरिया के खिलाफ लोक शांति भंग करने के लिए प्रेरित करने, उकसाने और धमकाने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह 7 बजे पन्ना स्थित उनके निवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बयान पर मचे हो हल्ले के बाद पटेरिया ने वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा कि उनकी इस बात का मतलब मोदी को हराने से था। इस कांग्रेस नेता के बयान के बाद जहाँ भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गईं है, वहीं कांग्रेस ने पटेरिया के बयान से किनारा कर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा है कि पटेरिया ने ऐसा बयान दिया है तो निंदनीय है। कांग्रेस हिंसा का कभी समर्थन नहीं करती। एआइसीसी के मीडिया व प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इसे निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या किसी के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों की निंदा करती है।