हमले करने वाले कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा के गुर्गे, लंडा के करीबियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने में जुटी पुलिस
टाकिंग पंजाब
तरनतारन। रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानि कि आरपीजी अटैक जो कि तरनतारन के थाने में हुआ था, की प्लानिंग को गोइंदवाल जेल में बैठे गैंगस्टरों ने ही तैयार किया था। इसमें सभी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा के लिए काम करने वाले गुर्गे ही हैं। इस मामले में पुलिस लगातार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लंडा के करीबियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने में जुटी है। इस हमले पहले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ढाबे में हमलावर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। थाना सरहाली के पास हाईवे पर ही सभी आरोपी काफी समय के लिए इकट्ठे हुए थे। पुलिस इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों के रूट का पता चल सके। पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 2 तरनतारन के ही हैं, जिन्होंने आरोपियों को आरपीजी दागने के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाया था। इसके अलावा जिन दो लोगों ने इन राकेट दागने वालों की तरनतारन में सहायता की थी, उन्हें भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
दरअसल खुफिया एजेंसियों को भारत में 4 आरपीजी आने की सूचना है, जिनमें से 2 का प्रयोग तरनतारन व मोहाली में हो चुका है। इसके अलावा 2 आरपीजी अभी भी इस्तेमाल नहीं हुए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह दोनों आरपीजी अभी स्लीपर सैल्स के हाथ नहीं लगे हैं। इन्हें इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर से लगते इलाकों में ही किसी तस्कर ने छिपा रखा है, जिसकी तलाश अब तेज कर दी गई है।