प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन ने टीचिंग व नॉन-टीचिंग की पूरी टीम को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय को एसोचैम नैशनल काउंसिल ऑन एजुकेशन में एसोचैमएजुटैक इंस्टीट्यूशन लिस्ट में टॉप 100 में शुमार किया गया है। यह एजुटैक समिट ‘डिजिटल डिस्टिंक्शन टेक्नालोजी कन्फारमेंस टू नैशनल एजुकेशन पालिसी पर आधारित थी जो 14 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित की गई थी।
एचएमवी को न सिर्फ टॉप 100 संस्थानों की लिस्ट में शामिल किया गया बल्कि प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस समिट में पूरे देश से शिक्षाविदों,चांसलरों, वाइस चांसलरों,प्राचार्यों, डीन व डायरेक्टरों ने भाग लिया। अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एसोचैम द्वारा एचएमवी को देश के शीर्ष 100 संस्थानों में शामिल किया जाना बहुत गर्व की बात है।
यह इस बात का प्रमाण है कि हमारी टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को देश भर में सराहा जा रहा है। उन्होंने अपनी टीचिंग व नॉन-टीचिंग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके सहयोग के कारण ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने डीएवी मैनेजिंग कमेटी के अपने मेंटर्स का भी धन्यवाद किया।