प्रो-चांसलर रश्मि मित्तल चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) की भांगड़ा टीम को 26 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 74वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चुना गया है। एलपीयू की टीम पंजाब राज्य की झांकी के साथ चलेगी व माननीय भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के सामने ‘भांगड़ा नृत्य’ का प्रदर्शन करेगी। इन छात्रों का चयन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जोनल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है ।एलपीयू की टीम को ‘वंदे भारतम नृत्य उत्सव’ के लिए चुना गया है, जो नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस 2023 समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रदर्शन का हिस्सा है। एलपीयू से भांगड़ा टीम के सदस्यों में उनके प्रशिक्षक कमलप्रीत कलसीव विद्यार्थी आर्यन शर्मा, अमृतपाल सिंह, हरसिमरजीत सिंह, ओंकारप्रीत सिंह, अभिनव कुमार भी शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए एलपीयू की प्रो-चांसलर रश्मि मित्तल ने कहा कि इस चयन ने हमारे विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाजों व परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है।