शराब कारोबारी की संपत्ति, बैंक खातों व मोबाइल डिटेल्स भी खंगाल रही है ईडी
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। पिछले लंबे समय से कई बड़े कारोबारी ईडी की रडार पर चल रहे हैं। इसके चलते जालंधर समेत कईं शहरों में ईडी की रेड चल रही है। मंगलवार को लुधियाना में शराब कारोबारी चन्नी बजाज के ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम कारोबारी के रिकॉर्ड खंगाल रही है व घर व ऑफिसों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की तरफ से किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम शराब कारोबारी की संपत्ति व अन्य कामों का ब्योरा, बैंक खातों की डिटेल चेक कर रही है। ईडी चन्नी बजाज की मोबाइल डिटेल्स व बैंक खाते की डिटेल भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि यह रेड गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। ईडी की टीम जब मंगलवार सुबह शराब कारोबारी चन्नी बजाज के घर पहुंची तो उस समय पूरा परिवार सो रहा था। शराब कारोबारी पर ईडी रेड की सूचना के बाद शहर के कई शराब कारोबारी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। रेड किस वजह से हुई, इस बारे अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।