इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया था ट्वीट.. कहा, बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे, लेकिन बेटी को इंसाफ दिलाएंगे
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंझावला पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर लड़की अंजलि के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंने का ऐलान किया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि था कि उनकी पीड़िता की मां से बात हुई है के सरकार उनकी बेटी को न्याय दिलवाएगी। केजरीवाल ने कहा था कि बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे, लेकिन इंसाफ दिलाएंगे। उनकी मां बीमार रहती हैं व उनका पूरा इलाज करवायेंगे। पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंझावला पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार अंजलि के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह घटना बहुत दु:खद है। उन्होंने बताया कि आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। मनीष सिसोदिया के साथ संजय सिंह और सौरव भारद्वाज भी मौजूद थे। आपको बता दें कि कार से घसीटकर युवती की हत्या करने के मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तो आरोपितों को फांसी की सजा देने तक की मांग कर दी है।पुलिस ने रविवार को पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया व कोर्ट ने सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया था।