जनता दरबार में आप विधायक रमन अरोड़ा का नशा बेचने वालों को खुला चैलेंज 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

कहा,  मेरे हलके में नशे का कारोबार करना छोड़ दो.. नहीं तो जाना पड़ेगा जेल 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आप के सैंट्रल हलके से विधायक विधायक रमन अरोड़ा ने नशा बेचने वालों को खुला चैलेंज दिया है। भारत नगर में लगो गए जनता दरबार में पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जो लोग उनके हलके में नशे का कारोबार कर रहे हैं, उनको मेरा खुले मंच से चैलेंज है कि वह मेरे हलके में नशे का कारोबार करना छोड़ दें व अपने आप मेरा सैंट्रल हलका छोड़कर चले जाएं। अगर मैने किसी को नशे का कारोबार करते हुे पकड़ लिया तो उसे जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता।   उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई भी आपके इलाके में नशा बेचता है तो उसके बारे में मुझे या पुलिस को बताएँ, उसके खिलाफ सख्त कार्र‍वाई मैं करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि आज अगर आपका पढ़ौसी नशा कर रहा है व आप चुप हैं तो कल आपके बच्चे की बारी भी आ जानी है। इसलिए मैं सभी से निवेदन करता हूं कि नशे का कारोबार करने वालों के बारे में उन्हें व पुलिस को जरूर बताएं। भारत नगर में सैंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा के इस जनता दरबार में भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सरकारी अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी व उन्हें जल्द ही उसके हल का आश्वासन दिया।

   इस दौरान मौके पर मौजूद विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वह फिर इस इलाके में जनता दरबार लगाऐंगे व लोगों से पूछेंगे कि जो उन्होंने अपनी समस्याएं सरकारी अधिकारियों को बताई थी, वह हल हुई या नहीं ? अगर हल नहीं हुई तो सरकारी अधिकारियों से इसका जवाब मांगा जाऐगा कि काम न होने की वजह क्या रही। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आप पार्टी ने पहले ही कहा था कि सरकार बनने पर सरकारी अधिकारी लोगों को घर उनकी समस्याएँ सुनने आया करेंगे ​व घर बैठे ही लोगों की समस्याओं का हल किया जाऐगा।   उसी के मद्देनजर जनता दरबार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फ्री बिजली का वादा निभाया है। सरकार ने माताओं व बहनों को 1 हजार रूपए देने का जो वादा किया था वह भी जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने  चुनावों से पहले लोगों से जो भी वादे किए थे, वह सभी वादे पूरे किए जाऐंगे। इस मौके पर राजू मदान, शिवम मदान, पुष्पिंदर लल्ली, मनीष शर्मा व भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *