सरारी के अस्तीफे पर भाजपा ने थपथपाई अपनी पीठ व कांग्रेस ने कहा, उनके दबाव में झुकी आप सरकार
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई वसूली की आडियो टेप के बाद कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी की मुश्किलें बढ़ गई थी। सभी विपक्षी पार्टीयां सरारी के त्यागपत्र को लेकर सरकार पर दबाव बना रहीं थी। लगभग 4 माह तक खिचें इस घटनाक्रम के बाद आखिरकार कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी ने बीते कल यानि कि शनिवार को त्यागपत्र दे दिया। उनके सि त्यागपत्र के बाद अब सभी विपक्षी पार्टीयां अपनी पीठ थपथपाने में लग गई हैं। कुछ विपक्षी पार्टियों ने तो कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी पर केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के लगातार दबाव के कारण ही सत्तारूढ़ पार्टी को झुकने के लिए मजबूर होना पड़ा है व सरारी को पद छोड़ना पड़ा है तो वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने तो सरारी के अस्तीफे को भाजपा की जीत करार दिया है। अश्वनी शर्मा का कहना है कि सरकार पर राजनीतिक दबाव बढ़ गया तो सरारी से अस्तीफा ले लिया गया। सरारी का अस्तीफा भाजपा की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही कहती आई है कि सरारी की इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई आडियो टेप की जांच होनी चाहिए, लेकिन मान सरकार ने अपने मंत्री को बचाने के लिए तीन माह का समय निकाल दिया। उन्होंने कहा कि क्या सरारी पर एफआइआर दर्ज की जाएगी ? उधर कांग्रेस विपक्ष के नेता प्रताप सिंह ने फौजा सिंह सरारी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाई जानी चाहिए। बाजवा का कहना है कि सीएम भगवंत मान को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उन्होंने तीन महीने तक सरारी को क्यों बचाया ?। सीएम भगवंत मान को इस पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी चाहिए। बाजवा के अलावा सांसद रलनीत बिट्टू ने भी फेसबुक में लाइव पोस्ट डाल कर कहा कि आप खुद को कट्टर ईमानदार पार्टी बताती है, लेकिन सब कुछ खुल कर सामने आ गया। इस मामले में शिरोमणि अकाली दल ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है। शिरोमणि अकाली दल ने हुए मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री से पंजाबियों को यह बताने को कहा कि उन्होंने महीनों तक सरारी के भ्रष्ट कामों को बढ़ावा क्यों दिया। उन्होने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि अब दोनों में मतभेद हो गए हैं। सांसद ने ट्वीट कर किया कटाक्ष, कहा.. टी-20 मैच से भी छोटी होगी इनकी पारी…
सरारी मामले में जहां सभी सरकार को घेर रहे थे तो इसमें सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कैसे पीछे रह जाते। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि नौवीं गेंद पर दूसरा विकेट गिरा, 9 माह में ही दो मंत्री आउट हो गए। इसी तरह मंत्रियों के विकेट गिरते रहे तो पूरी सरकार पांच साल के कार्यकाल से पहले आउट हो जाएगी। सांसद ने आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि इनकी पारी टी – 20 मैच से भी छोटी होगी। बिट्टू ने लिखा है कि विधायकों को कहा जा रहा है कि मंत्री बनकर दो माह में जितना लूट सकते हो, लूट लो। उसके बाद बाहर हो जाओ। सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है आप। बिट्टू के इस फेसबुक मैसेज पर लोगों ने कमेंट भी किए हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि कम से कम यह पार्टी भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई तो कर रही है, इससे पहले किस पार्टी ने कार्रवाई की।