राहुल से किसी को मिलवाने ले जा रहे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को सुरक्षामर्की ने मारे धक्के …वीडियो हुआ वायरल
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों की तरफ से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को धक्के दिए जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियों के वायरल होने के बाद कांग्रेस का कहना है कि वह एक वर्कर को राहुल से मिलवाने के लिए ले जा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब कांग्रेस प्रधान वड़िंग किसी खास नेता को राहुल गांधी के करीब ले जा रहे थे, लेकिन राहुल की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी ने राजा वड़िंग को धक्के देकर वहां से हटा दिया। कहा जा रहा है कि यह सभी कुछ राहुल गांधी के सामने ही हुआ। सूत्रों के अनुसार राजा वड़िंग राहुल गांधी के साथ चल रहे थे व अचानक वह दौड़कर आगे आए। इसके बाद उन्होंने आगे चल रहे किसी व्यक्ति की बांह पकड़ी व पीछे राहुल गांधी से मिलवाने पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही राजा वड़िंग वर्कर को राहुल गांधी के करीब लेकर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मी ने तुरंत वर्कर को एक तरफ किया व राजा वड़िंग को धक्का देकर राहुल के आगे से ही एक किनारे कर दिया। इस दौरान सुरक्षा कर्मी व राजा वड़िंग के बीच गर्मा-गर्मी होती भी दिखी। हालांकि पंजाब में राहुल गांधी के करीब चलने की राजा वड़िंग के अलावा विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा को परमिशन है, लेकिन एक अंजान व्यक्ति को राहुल के पास लाने के चक्कर में राजा वड़िंग के साथ यह घटना हो गई। उधर दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी शरद यादव के परिजनों से मिले तो शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी राज राव राहुल गांधी से गले मिलकर फूट-फूटकर रोने लगी। राहुल गांधी उन्हें संभाला व कहा कि “मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है। उनके निधन ने मुझे दुखी कर दिया है। मेरी दादी के साथ उनकी काफी राजनीतिक लड़ाई हुई थी। मगर उनके बीच सम्मान का रिश्ता था। उन्होंने राजनीति में अपनी इज्जत बनाएं रखी क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है।”