प्रबंधक कमेटी ने मांगी माफी .. मजदूरों से रेनोवेशन दौरान हुई गलती..इस बार माफ कर दीजिए, आगे से नहीं होगी ऐसी गलती
टाकिंग पंजाब
जालंधर। म़ॉडल टाऊन के श्री गुरुद्वारा साहब में बे-अदबी होने से सिख समुदाय में रोष की लहर फैल गई। इस खबर के मिलते ही सभी सिख संगठनों के लोग गुरुद्वारा साहब पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि जमीन पर श्री गुटका साहिब व धार्मिक पोस्टर गिरे पड़े थे। मौके पर पहुंचे वारिस पंजाब दे की जत्थेबंदी व सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने बड़े ही आदर सम्मान के साथ श्री गुटका साहिब व धार्मिक पोस्टरों को वहां से उठाया। कहा जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय श्री गुरुद्वारा साहब में रिनोवेशन का काम चल रहा था। इस दौरान मजदूरों से ही श्री गुटका साहिब व धार्मिक पोस्टर जमींन पर गिर गए। इस बारे में किसी को पता नहीं चला लेकिन जब आज वारिस पंजाब दे की जत्थेबंदी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन में पहुंची तो उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी हुई देखी। इस बारे में सिख तालमेल कमेटी के तजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, वारिस पंजाब दे के ओंकार सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा इस मामले को लेकर माफी मांग ली गई है। उन्होंने कहा है कि आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी, जिसके चलते उनको इस बार माफ कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी जगमोहन, एडीसीपी जगजीत सिंह सरोया व एसीपी मॉडल टाउन रणधीर कुमार सहित थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। एडीसीपी कंवरप्रीत सिंह ने कहा कि मजदूरों से यह गलती हो गई थी, जिसके बाद प्रबंधक कमेटी व मजदूरों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।