यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पंजाब में बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बताया बढ़िया कदम

आज की ताजा खबर खेल

कहा,  स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से पंजाब के नौजवान गलत दिशा में जाने की बजाए होंगे खेलों की तरफ अग्रसर 

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। मैने जालंधर के बने बैट से काफी रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन जालंधर में आने का मौका कभी मिला नहीं था। हालांकि मैं आईपीएल टूर्नामेंट दौरान जालंधर के नजदीकी शहरों के स्टेडियम में खेल चुका हूं। मैं जब भी भारत आता था तो सोचता था कि इस बार स्पोर्ट्स के शहर में जरूर जाऊंगा, लेकिन शैड्यूल बिजी होने के कारण मैं कभी जालंधर आ नहीं पाया। इस बार मेरा सौभाग्य है कि मैं आज जालंधर पहुंच कर यहां की स्पोर्टस मार्किट देख पाया हूं।    यह शब्द आज यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी क्रिस गेल ने जालंधर की स्पोर्ट्स मार्किट में पहुंच कर कहे। जालंधर पहुंचने पर वैस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल ने क्रिस गेल का स्वागत किया। इस दौरान क्रिस गेल ने कहा कि मैं पहली बार जालंधर आया हूं व मुझे यहां आकर काफी अच्छा महसूस हुआ है। जालंधर आकर मैने खेलों से जुड़ी नईं नईं चीजों के बारे में जाना है। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने इस दौरान जालंधर के बने बैट की भी काफी तारीफ की।    जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट में पहुंचे क्रिस गेल ने क्रिकेट का सामान बनाने वाली नामी कंपनी के प्रबंधकों से मुलाकात भी की। क्रिस गेल ने कंपनी की तरफ से बनाए जा रहे खेलों के प्रोडक्ट्स के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि आगे भी कभी मौका मिला तो वह फिर से जालंधर जरूर आऐंगे। इस दौरान क्रिस गेल ने पंजाब सरकार की तरफ से खोले गए मोहल्ला क्ल्निक की भी तारीफ की।     जब विधायक शीतल अंगुराल ने क्रिस गेल को बताया कि आप सरकार जल्द ही जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है व उसकी तैयारियां भी की जा रही हैं तो क्रिस गेल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से पंजाब के नौजवान गलत दिशा में जाने की बजाए स्पोर्टस की तरफ जाऐंगे व उन्हें सही दिशा मिलेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *