शीतल अंगुराल ने सीएम मान के इस न्योते को स्वीकारने पर किया उनका आभार व्यक्त
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बनारस के काशी के लिए डेरा बल्लां प्रमुख की अगुवाई में विशेष ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन को विशेष तौर पर हरी झंडी दिखाने खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंच रहें हैं। यह जानकारी को वैस्ट हल्के से विधायक शीतल अंगुराल ने साँझा की। उन्होंने सीएम मान के इस न्योते को स्वीकारने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। विधायक शीतल अंगुराल ने उनका आभार जताते हुए कहा की पंजाब में आप सरकार ने हमेशा समाज का मान बढ़ाया है। पिछली बार दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान उनके अनुरोध पर जालंधर के बूटा मंडी में धाम पर श्री गुरु रविदास महाराज के धाम में शीश झुकाने पहुंचे थे। इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री डेरा बल्ला के आमंत्रण पर बनारस जानें वाली विशेष ट्रेन को रवाना करने के मौके पर श्रद्धालु के रूप में हाजरी लगाने आ रहे है। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा इस मौके पर उनका स्वागत संगत पूरे उत्साह से करेगी।