सिद्दू के परिवार वालों ने कहा.. सरकार ने वापस बुलाए जवान.. एसएसपी बोले 4 में से 2 जवान ही वापस बुलाए
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। पंजाब सिंगर सिद्दू मूसेवाला के साथ साथ कईं लोगों की सुरक्षा वापस लेकर विपक्ष के निशाने पर आई आप सरकार ने अब कांग्रेसी नेता व पूर्व पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा वापस ले ली है। सिद्दू के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनकी पटियाला स्थित कोठी नंबर 26 पर की सुरक्षा वापस ले ली है। इन चारों जवानों को बुधवार सुबह पटियाला पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने को कहा गया। हालांकि सिद्दू के परिवार वालों के आरोपों पर पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने सफाई दी है। एसएसपी का कहना है कि सिद्दू की कोठी पर पुलिस के चार जवान तैनात थे, जिनमें से सिर्फ दो को वापस बुलाया गया है। दो जवान अभी भी सिद्दू की कोठी के बाहर तैनात हैं। हालांकि सिद्धू के परिवार का कहना है कि पुलिस ने सुरक्षा में तैनात चारों जवानों को हटा लिया है। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू चाहे जेल में हैं, लेकिन उनकी जेड प्लस सुरक्षा बरकरार है। सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज केस में पटियाला जेल में बंद हैं। यह सिक्योरिटी उन्हें तभी मिलती है जब वह जेल से बाहर आते हैं।जेल जाने से पहले नवजोत सिद्धू के पास जेड प्लस सुरक्षा थी व उनके साथ हमेशा 16 जवान तैनात रहते थे। सिद्धू के जेल जाने के बाद इनमें से कुछ जवान अभी भी उनकी अमृतसर-पटियाला कोठी पर तैनात हैं, लेकिन सरकार की तरफ से सिद्दू की सुरक्षा मे तैनात पजाब पुलिस के 4 जवानों को वापस बुला लेने के बाद यह मुद्दा गर्मा गया है। पिछले कई दिनों से पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता अलग-अलग तरह से मुख्यमंत्री भगवंत मान से सिद्धू की सजा माफ करने की अपील कर रहे हैं।