बुधवार को भी हुआ था जमकर बवाल.. पुलिस ने किया प्रदर्शन करने वालों खिलाफ कईं धाराओं में केस दर्ज
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे सिख संगठनों ने आज चंडीगढ़ में जमकर हंगामा किया। इन संगठनों ने जब पंजाब के मुख्यमंत्री की कोठी की तरफ जाना चाहा तो पुलिस ने उनको रोक लिया जिसके बाद सिख संगठन वहीं सड़क पर बैठ गए और पाठ शुरू कर दिया। लगभग आधा घंटा पाठ करने के बाद जत्था नारेबाजी करते हुए वापस वहां लौट गया, जहां 7 जनवरी से उनका धरना चल रहा है। वहां पर स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इससे पहले बुधवार को सिख संगठनों ने यहां जमकर हथियार लहराए व तोड़फोड़ की थी। इस दौरान पुलिस व सिख संगठनों के बीच खूब लाठियां व डंडे चले थे, जिसके बाद चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण बन गया था। इन सिख संगठनों के सदस्यों के जत्थे ने चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की, लकिन पुलिस ने उन्हें घुसने नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि धरना देने वालों में 12 प्रो खालिस्तानी संगठन है, जिन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए। FIR के मुताबिक हमलावर चंडीगढ़ पुलिस के 20 बैरिकेड्स लूट कर ले गए। इसके अलावा वज्र गाड़ी से टियर गैस हैंड गन और एम्यूनिशन भी लूट लिए। रैपिड एक्शन फोर्स की गाड़ी व अन्य गाड़ियों से भी काफी सामान लूट ले गए। पुलिस ने प्रदर्शन के प्रबंधकों पर हत्या की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा प्रर्दशन करने वालों पर ओर भी कईं धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले में दंगा करने, हथियारों समेत दंगे करने, गैरकानूनी रुप से जुटने, सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी आदेशों की उल्लंघन करने, सरकारी कर्मी को ड्यूटी के दौरान जान बूझकर चोटिल करने, चोट पहुंचाने, हत्या के प्रयास, डकैती, रॉबरी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अपराधिक साजिश रचने व आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। सेक्टर 34 थाना के एसएचओ दविंदर सिंह की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है जिन पर केस दर्ज हुआ है, उनमें जगतार सिंह हवारा का धर्म पिता गुरचरण सिंह, बलविंदर सिंह, अमर सिंह चहल, दिलशेर सिंह जंडियाला, जसविंदर सिंह राजपुरा, रुपिंदरजीत सिंह व अन्य शामिल हैं। पुलिस की तरफ से दायर की गई एफआईआर के मुताबिक हमलावर चंडीगढ़ पुलिस के 20 बैरिकेड्स लूट कर ले गए। इसके अलावा वज्र गाड़ी से टियर गैस हैंड गन और एम्यूनिशन भी लूट लिए। रैपिड एक्शन फोर्स की गाड़ी व अन्य गाड़ियों से भी काफी सामान लूट ले गए। पुलिस का कहना है कि यह हमला सोची समझी साजिश के तहत किया गया। मोहाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ यह केस दर्ज किया है।