पंजाब के सीएम भगवंत मान का दावा.. पंजाब में निवेश क्रांति लाएगी आप सरकार

आज की ताजा खबर पंजाब
कहा, ढाई लाख से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी.. उद्योगपति पंजाब आएं व निवेश करें
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि राज्‍य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से निवेश बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एक प्रेस वार्ता में उन्‍होंने कहा कि जबसे हमारी सरकार बनी है, हम लगातार पंजाब में निवेश के अवसर बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। हमारे पास युवा शक्ति है जो काफ़ी स्किल्ड है व हमने पंजाब में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए काफ़ी प्रयास किए हैं।   बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद व मुंबई शहर में मैंने ख़ुद जाकर उद्योगपतियों से बात की व उन्हें न्योता दिया कि वो पंजाब आएं व पंजाब में निवेश करें। आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से उनका सहयोग करेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा व 2.5 लाख से भी ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलेगी।    रियल स्टेट, हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में ही 12000 करोड़ का निवेश होगा व 1.25 लाख नौकरियां आएंगी। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 7000 करोड़ का निवेश होगा जबकि 42 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्‍होंने बताया कि एलॉय स्टील सेक्टर पंजाब में 4000 करोड़ का निवेश करेगा, 10000 युवाओं को नौकरी मिलेगी। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि 23 व 24 फ़रवरी को मोहाली में इन्वेस्टमेंट समिट होने जा रही है।

     पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि हमने दस महीने में जितना निवेश लाया है, उम्मीद है कि हम उसे दोगुना करने में सफल रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारों में परिवारवाद अंदर तक घुसा था. सारे बिज़नेस एक ही परिवार के नाम पर चलते थे लेकिन अब पंजाब में सबको बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है। हमारी नीयत साफ़ है, हम पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *