पंजाब में जो आज हो रहा है, वह मैने 2 साल पहले बता दिया था- कंगना रनोत
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है। अजनाला में पुलिस थाने पर् हमले के बाद से अमृतपाल सरकार के राडार पर था। अमृतपाल के नाम से इंस्टाग्राम पर लगभग 35 अकाउंट हैं, इनमें से ब्लू टिक वाले अकाउंट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि वारिस पंजाब दे संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह ने 23 फरवरी को पंजाब में अजनाला पुलिस थाने पर खालिस्तान समर्थकों के साथ हमला बोला था व अपने करीबी साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने की मांग की थी जिसे पंजाब सरकार ने मानते हुए उसे रिहा कर दिया था। इसी बात को लेकर विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर जुबानी हमला करते हुए पंजाब में लॉ एंड ऑडर को फेल बताया था। अब बॉलीवुड एक्टर कंगना रनोत ने भी सोशल मीडिया के जरिए पंजाब को टारगेट किया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब में जो आज हो रहा है, वह मैने 2 साल पहले बता दिया था। मेरे खिलाफ कई केस दर्ज किए गए व अरेस्ट वारंट भी जारी हुए। मेरी कार पर पंजाब में अटैक किया , लेकिन वही हुआ जो मैने कहा था। अब समय आ गया है कि नॉन खालिस्तानी सिखों को अपनी स्थिति व मंशा क्लियर करनी चाहिए। आपको बता दें कि भाई अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ अजनाले थाने पहुंचे तो इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया था। पुलिस का कहना था कि भाई अमृतपाल सिंह श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पालकी लेकर वहां पहुंच गए, जिसे देखकर पुलिस पीछे हट गई जिसका फायदा उठा खालिस्तान समर्थकों ने पुलिस वालों को पीटा और थाने के अंदर घुस गए। इस दौरान 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। हालांकि भाई अमृतपाल सिंह का कहना था कि पुलिसकर्मी गिरने के कारण घायल हुए थे उनके समर्थको ने पुलिस पर हमला नहीं किया। पुलिस कर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है।