नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा रैली के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री को दिया खुला चैलेंज… कांग्रेस को भी दी नसीहत…

आज की ताजा खबर पंजाब पॉलिटिक्स
Spread the love

सिद्धू बोले, आज सभी के सामने खड़ा होकर कह रहा हूं कि भगवंत मान अगर मां का दूध पिया है तो बंद कमरे में बैठकर बहस करे…

टाकिंग पंजाब

मोगा। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के विरोध के बावजूद भी नवजोत सिंह सिद्धू ने मोगा में रैली की व पंजाब के मुख्यमंत्री समेत पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। सिद्धू ने सीएम मान को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि भगवंत मान कहता है कि सिद्धू के पास फैक्ट नहीं है। आज सिद्धू तुम्हें बम की तरह फैक्ट मारेगा। आज सभी के सामने खड़ा होकर कह रहा हूं कि भगवंत मान अगर मां का दूध पिया है तो बंद कमरे में साथ में बैठे। पंजाब के मुद्दों पर बहस करें, अगर सिद्धू हार जाए तो कहना।     उन्होनें आगे कहा कि पं‍जाब के लोग राज्य छोड़ने के लिए मजबूर हैं। सिंगापुर में सालाना इनकम प्रति व्यक्ति कमाई एक करोड़ 56 लाख है। ऑस्ट्रेलिया में 50 लाख, न्यूजीलैंड में 43 लाख। भारत में प्रति व्यक्ति कमाई औसतन 6.95 लाख हैं। वहीं, पंजाब में 1.80 लाख व पंजाब में प्रति महीना वेतन 15 हजार और विदेशों में 5 लाख कमाई है। लोग क्यों न राज्य छोड़कर जाएं। सिद्धू ने आगे कहा कि एक करोड़ 76 लाख करोड़ की इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश चली गई लेकिन बोल रहे हैं कि पंजाब में टाटा- बीएमडब्लयू आ रही है। 2021-22 की 24 करोड़ की इन्वेस्टमेंट थी व अब यह 3-4 करोड़ की रह गई है। व्यापारी महफूज ही नहीं है तो वह कैसे यहां रहेंगे।     इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अयोध्या राम मंदिर की बात करते हुए कहा कि आज मंदिर बन रहा है। बधाई हो। मेरी मां हिंदू है व मेरे पिता सिख है। मेरी नानी ने आधा घर मंदिर के नाम किया है तो अब मुझे फाड़ के देख लो, मैं हिंदू हूं या मुस्लिम। मैं सिखों को कहता हूं, गुरुओं की शिक्षा तो मानी, ईमानदारी को तो मानो। महाराजा रणजीत सिंह, गुरु गोबिंद सिंह से लेकर आज तक सभी हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। महाराजा रणजीत सिंह ने जितना सोना स्वर्ण मंदिर में दिया, उतना ही सोना काशी विश्वनाथ में दिया। काशी विश्वनाथ में आज भी शाम की आरती के बाद महाराजा रणजीत सिंह की जय कही जाती है। राम सबके हैं। कण कण में राम हैं।      इतना ही नहीं, ​सिद्धू ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस रेपुटेशन पर नहीं रह सकती। ईमानदारी आगे लानी होगी। लोगों को बताना पड़ेगा कि उनकी जिंदगी कैसे ठीक कर सकते हैं, तभी कांग्रेस आगे आएगी। कांग्रेस को भी हाथ जोड़ कर कहता हूं कि ये सवाल पंजाबी के दिल का है। हमें इस दलदल से निकालेगा कौन? क्या रोडमैप है? उन्होनें कहा कि विदेश जा रही जवानी वापस कैसे आएगी। इस सिस्टम को बदलना कैसे है। मैं खुद इस सिस्टम से 20 साल लड़ा हूं। जब मैं भाजपा छोड़कर आया था तो राज्यसभा और मिनिस्ट्री छोड़कर आया था। लोग पदों के लिए पार्टी छोड़ते हैं, मैंने पंजाब के लिए पद छोड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *